अग्रवाल महासभा के सहयोग से परिणय सूत्र में बंधे 23 जोड़े

Update: 2016-12-17 00:00 GMT

नव जोड़ों को संस्था ने दिए लाखों के उपहार

आगरा। गरीबी से जूझ रहे अग्रवाल समाज के माता-पिताओं को अग्रवाल महासभा ने राहत प्रदान की। 21 वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर उनकी बेटियों की शादी कराई। साथ ही लाखों रुपये के उपहार दिए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी मुरारीलाल गोयल पेंट ने दाऊजी महाराज की झांकी व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत 21 वर्षों में महासभा पांच सौ से अधिक निर्धन अग्रवाल बेटियों का घर बसा चुकी है। निर्धन माता-निता की चिन्ता दूर करने व कन्या भ्रूण हत्या रोकन के लिए महासभा यह नेक पहल हर वर्ष करती है। उद्घाटन व आशीर्वाद में सुरेश चन्द्र अग्रवाल, ब्रजमोहन बंसल, सुधीर गर्ग उर्फ गुड्डू भैया, विनोद बंसल मंचस्थ रहे। सोमू भाई बाड़ी वाले, मानव अग्रवाल अति विशिष्ठ अतिथि थे। विजय बंसल कागज वाले, संजीव अग्रवाल व समाजसेवी संतोष मित्तल विशिष्ठ अतिथि थे।

 संस्थापक विधायक जगन प्रसाद गर्ग, अध्यक्ष दिनेश बंसल कातिब, महामंत्री संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष मुकेश नेचुरल, संयोजक केशव अग्रवाल, सहसंयोजक विनोद सैंया, महिला संयोजक ममता सिंघल व सह संयोजक पूनम मित्तल ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। संरक्षक ऊषा बंसल, वीना अग्रवाल, बबली जैन, प्रतिभा जिन्दल, नूतन अग्रवाल, मीनू बंसल, कल्पना मित्तल, नीलिमा, प्रभा, शशि, आभा, सपना, इन्द्र, दीपिका, खुशबू, सुनीता, संध्या, सोनिया, रजनी, मधुबाला, उमा, राजकुमारी आदि महिलाओं ने विदाई गीत गाकर माहौल को भावुक कर दिया। उपाध्यक्ष पवन आगरी, मीडिया प्रभारी विपुल मित्तल, विजय गोयल, लड्डू भाई, निक्की गर्ग, शकुन, गौरव, कृष्ण मुरारी बल्ले, उमेश धर्म, सिचन गोयल, देवेन्द्र बंसल, सुरेश कागजी, ब्रहा्रचारी, राकेश डीडीसी, हरिओम गोयल व कुमार ललित ने व्यवस्थाएं संभालीं।

संचालन महामंत्री संदीप गोयल व मुकेश नेचुरल ने किया। इस अवसर पर आचार्य प्रेम प्रकाश, मि_न लाल गोयल, रामरतन मित्तल, केदार नाथ गर्ग, अजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल , वीरेन्द्र बबलू, दिनेश मित्तल, बीएस गर्ग, भोलानाथ अग्रवाल, सुनील विकल, कुलवन्त मित्तल, राम प्रकाश अग्रवाल, भगवान दास बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महेश जौहरी, ताराचंद मित्तल, डॉ. रामबाबू अग्रवाल, सरजू बंसल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Similar News