SwadeshSwadesh

नए नोटों में पकड़े जा रही ब्लैकमनी का सिलसिला जारी, मुंबई में कार से मिले 1.40 करोड के नए नोट

Update: 2016-12-17 00:00 GMT



मुंबई।
केंद्र सरकार ने जब से नोटबंदी का फैसला लिया है तभी से नए नोटों में पकड़े जा रही ब्लैकमनी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में अब मुंबई में एक कार से 1 करोड़ 40 लाख रुपए बरामद हुए है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बरामद एक करोड़ 40 लाख रुपये की रकम पूर् 2000 के नये नोटों में है।

मामला मुंबई के अंधेरी इलाके का है। पुलिस को गाडिय़ों की चेकिंग के दौरान इस राशि को बरामद किया है।

मुंबई पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरबीआई, आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय को इस मामले की जानकारी दे दी है।

वहीं शुक्रवार रात गुडग़ांव के मानेसर में भी बस स्टैंड से क्राइम ब्रांच की टीम ने दो लोगों के पास से 9 लाख 72 हजार रुपये की नई करंसी बरामद की।

Similar News