SwadeshSwadesh

जूनियर हॉकी विश्व कप 15 साल बाद फाइनल में पहुंचा भारत

Update: 2016-12-17 00:00 GMT


लखनऊ।
जूनियर हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल की। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 2-2 से बराबरी पर थी, जिसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूट आउट से किया गया।

पेनल्टी शूटआउट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराकर 15 साल बाद जूनियर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्वर्ण पदक मैच के लिए भारत का मुकाबला अब रविवार को बेल्जियम से होगा, तीसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी टकराएंगे। पेनाल्टी शूट आउट में भारतीय गोलकीपर विकास दहिया ने जबरदस्त खेल का परिचय दिया।

ऑस्ट्रेलिया के पहले 5 में से 3 पेनल्टी शूटआउट को शानदार तरीके से रोक मैच में जीत दिला दी। वहीं भारत ने अपने चार के चार स्ट्रोक पर गोल दागे। विकास को उनकी शानदार गोलकीपिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

Similar News