प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी के बहराइच में विशाल रैली, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Update: 2016-12-11 00:00 GMT


बहराइच।
पीएम नरेंद्र मोदी की आज यूपी के बहराइच में विशाल रैली हैै। इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम है। जानकारी के मुताबिक पीएम नानपारा रोड के राजा सुहेलदेव स्थल पर परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की ये रैली दोपहर दो बजे होगी।

रैली को लेकर बहराइच में जोरदार तैयारियां की गई हैं। पूरे बहराइच शहर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग्स और बैनरों से पाट दिया है। पीएम मोदी रविवार की दोपहर में 1.55 बजे हेलीकॉप्टर से बहराइच में जनसभा स्थल के नजदीक बने हैलीपैड पर पहुंचेगें। रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

बहराइच जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ है। नेपाल के रास्ते पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियां जारी रहने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Similar News