SwadeshSwadesh

जयललिता के निधन के बाद सदमे से मरे 280 लोग

Update: 2016-12-10 00:00 GMT

चेन्नई| सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने आज पार्टी प्रमुख एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद सदमे से मरने वालों की सूची जारी की है। सूची में 203 लोगों के नाम हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 280 पर पहुंच गया है। वहीं पार्टी ने ऐसे लोगों के परिवार को सहायता के रूप में 3 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।

पार्टी मुख्यालय ने एक सूची जारी की जिसमें राज्य के विभिन्न इलाकों में सदमे से मरे 203 लोगों के नाम हैं। पार्टी ने उनकी मौत पर शौक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार वालों को तीन लाख रूपए देने की घोषणा भी है।

हालांकि पहले एआईएडीएमके ने कहा था कि जयललिता के निधन के बाद सदमा लगने से 77 लोगों की मौत हुई है। वहीं मृतकों के परिवार वालों को समान राहत राशि देने का एलान भी किया गया था।

जयललिता के निधन के बाद सदमे से मरने वाले लोगों की संख्या अब 280 हो गई है। इस साल 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती जयललिता को चार दिसंबर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके अगले दिन ही 68 वषीर्य मुख्यमंत्री की मौत हो गई।

Similar News