SwadeshSwadesh

लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, 500 और 1000 के नोट बदलने में आ सकती है परेशानी

Update: 2016-11-09 00:00 GMT

 
नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के मौजूदा नोटों का चलन बंद करने का ऐलान कर दिया है। इनकी जगह पर अब 500 और 2000 के नए नोट आएंगे। 500 और 1000 के पुराने नोट आधी रात से अवैध हो जाएंगे। इन्हें बैंकों या डाकघरों में जमा किया जा सकता है। इसके लिए 50 दिनों की समयसीमा तय की गई है।

वहीं, सरकार के इस फैलसे से आज सुबह से लोगोें को भारी दिक्कत पेश आ रही है। यह दिक्कत आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगी, क्योंकि बृृहस्पतिवार और शुक्रवार को छोड़कर बैंक आगामी पांच दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में 500, 1000 के नोट जमा करना लगभग नामुमकिन होगा। यानी शनिवार-रविवार के साथ सोमवार को अवकाश होगा।

यहां पर बता दें कि मोदी सरकार के एलान के मुताबिक, आज और कल बैंक बंद हैं। बैकों में 10 व 11 नवंबर से नए नोट मिलने से शुरू हो तो जाएंगे, लेकिन इसके बाद 12 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन शनिवार है। महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहता है। वहीं, अगले दिन यानी 13 नवंबर को रविवार और 14 नवंबर को गुरु नानक जयंती के चलते बैंक बंद रहेंगे।

जाहिर है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले से आमजन में जाहिर तौर पर प्रसन्न्ता है, लेकिन इस फैसले के बाद लोगों आज से ही परेशानी आ रही है और यह परेशानी मंगलवार तक जारी रहेगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक, बेहतर सुरक्षा फीचर्स वाले नए 500 और 2,000 के करेंसी नोट बैंकों के एटीएम में शुक्रवार से उपलब्ध होंगे। वित्त सचिव अशोक लवासा ने यह जानकारी दी। बैंकों के एटीएम शुक्रवार से फिर परिचालन करेंगे और उसी दिन नए नोट उपलब्ध होंगे।

काले धन तथा जाली मुद्रा पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा पुराने 500 और 1,000 के नोट बंद करने के फैसले पर लवासा ने कहा, लोगों को कुछ परेशानी झेलनी होगी, लेकिन उनकी सुविधा के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।

Similar News