SwadeshSwadesh

भोजन की तलाश में अजगर का वनक्षेत्र से पलायन

Update: 2016-11-30 00:00 GMT

आगरा। बढ़ते प्रदूषण व सिकुड़ते वनक्षेत्रों के कारण वन्यजीव आए दिन सडक़ों पर आ जाते हैं। ऐसे में उनकी जान का खतरा होना लाजमी है। मंगलवार को दुर्लभ प्रजाति का एक अजगर छलेसर के रहनकलां की ओर जाने वाली सडक़ के बीचों बीच आ गया। जांच में पता चला कि अजगर पहले से ही घायल है।

क्षेत्र निवासी अरविंद कुमार की सूचना पर पहुंची वन्यजीव कार्यदात्री संस्था वाइल्ड लाइफ एसओएस की रेस्क्यू टीम ने घायल अजगर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उसकी जांच की। जांच में पता चला कि करीब 12.5 फुट लंबे और 30 किग्रा वजनी अजगर की खोपड़ी में फ्रैक्चर है।

 वाइल्ड लाइफ एसओएस के निदेशक संरक्षण परियोजना बैजूराज एमवी ने बताया कि वन क्षेत्रों में निरंतर कमी आने और आबादी क्षेत्र बढऩे से जानवरों के लिए एक सीमित क्षेत्र ही बचा है। वह खाने और पानी की तलाश में अपने क्षेत्र से बाहर आ जाते हैं। हम पता कर रहे हैं कि अजगर के चोट कैसे लगी है। उपचार के बाद उसे वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Similar News