आगरा में भारत बंद का नहीं दिखा प्रभाव

Update: 2016-11-28 00:00 GMT

आगरा 28 नवम्बर। केन्द्र सरकार के नोट बंदी के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों के आज भारत बंद के आहवाहन का समर्थन कम और विरोध अधिक दिखाई दिया। वहीं सोमवार को साप्ताहिक बंदी वाले बाजारों में अधिकांश दुकानें नहीं खुली वहीं अन्य बाजार कमेटियों ने नोट बंदी का समर्थन करते हुए बाजार खोले रखे। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मंडल अपने प्रदेशीय या राष्ट्रीय नेतृत्व के अनुसार काम करता है और वहां से बंद में शामिल होने का कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है।

राजनीतिक दलों की बंदी को व्यापारिक एसोसिएशन का कोई समर्थन नहीं हैं। बंद का समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों ने व्यापारिक संगठनों से सम्पर्क भी नहीं किया। हांलाकि उन्होंने माना कि सोमवार को साप्ताहिक बंदी वाले क्षेत्रों में दुकानें स्वतः ही बंद रहती हैं जिसे बंदी से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। वहीं संजय प्लेस, सदर बाजार, शाहगंज, न्यू आगरा, आदि कई क्षेत्रों में बाजार अन्य दिनों की भांति खुले और काम हुआ। सरकारी विभागों पर भी बंद बेअसर दिखा। शहर के मोहल्ले रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, फौवारा आदि क्षेत्रों में साप्ताहिक बंदी का असर रहा।

Similar News