SwadeshSwadesh

आर्मी विंग कैडेट्स ने मनाया एनसीसी-डे, कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए किया नाटक का मंचन

Update: 2016-11-26 00:00 GMT

आगरा। एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कैडेट्स ने शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर एनसीसी डे मनाया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जिसमें ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ पर कैडेट्स ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत की तरक्की के लिए हर घर में बेटियों की शिक्षा को अनिवार्य करना होगा, तभी हमारी बेटियॉ पुरूषों के समकक्ष खड़ी हो सकेंगी।

एनसीसी प्रभारी ले. अमित अग्रवाल ने उपस्थित कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हर कीमती पर हमें कन्या भू्रण हत्या को रोकना होगा, यह समाज के लिए अभिशाप है। इस अवसर पर गल्र्स कैडेट्स द्वारा ’सेव गर्ल चाइल्ड’ विषय पर एक प्रभावकारी नाटक का मंचन किया गया, जिसके माध्यम से उन्होंने यह सन्देश देने का प्रयास किया कि जन्म से पहले ही कन्या की हत्या कर देना, आज के पढ़े-लिखे समाज में कदापि स्वीकार नहीं हो सकता।

नाटक का मंचन मानवी सिंह, बिन्दु सिंह के निर्देशन में किया जिसमें शिखा गुप्ता, पल्लवी, तान्या, शुभ्रा आदि भाग लिया। इस दौरान पंकज कुमार, शिवेन्द्र, रजत, दुर्गेश, नितिन, सुभाष, अभय, संजीव आदि कैडेट्स ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Similar News