SwadeshSwadesh

यूरोप में रासायनिक हमला कर सकता है आईएस: संयुक्त राष्ट्र

Update: 2016-11-25 00:00 GMT


लंदन।
संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक निगरानी संस्था ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस यूरोप में रासायनिक हमलों को अंजाम दे सकता है। संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक रासायनिक निगरानी संस्था ने जांच के बाद इस तरह की चेतावनी दी है।

संस्था का कहना है कि इराक और सीरिया से भाग रहे इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी यूरोप में इस तरह के विध्वंसक हमले कर सकते हैं। पेरिस में इस सप्ताह आयोजित रक्षा सम्मेलन के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वहां से भाग रहे आतंकवादी मस्टर्ड गैस हमला कर सकते हैं।

उन्होंने युद्ध के मैदान में इन जहरीले पदार्थों का प्रयोग करना सीखा है। अधिकारी ने कहा आईएसआईएस ने मस्टर्ड गैस बनाना सीख लिया है, ऐसे में यह एक ऐसा खतरा है जिसे हमें झेलना और जिस पर प्रतिक्रिया देना सीख लेना है। दुख की बात है कि इसे कैसे अंजाम देना है, यह सीखने वाले लोग वापस हमारे देश लौट रहे हैं और ऐसे हमले करने में मदद कर सकते हैं।

Similar News