आओ बदलें अपनी सोच, बाहर करना छोडें शौच

Update: 2016-11-23 00:00 GMT

जनकल्याण समिति स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दिया जन संदेश

झांसी। खुले में शौच करने से होने वाली अनेक बीमारियों व गंदगी से बचने के लिये झांसी महानगर के सर्वांगीण विकास को समर्पित बुन्देलखण्ड की प्रमुख संस्था जिला जन कल्याण महासमिति व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा में नगर की मलिन बस्तियों हमें जन जागरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि खुले में शौच करने से जहां एक ओर शरीर में अनेक बीमारियों पनपती है, वही दूसरी ओर घर की बहू-बेटियों को शर्मिन्दगी का शिकार भी होना पड़ता है। इससे बचने के लिए घर में शौच करना चाहिए। उन्होने कहा कि गरीब परिवारों के घरों में शौचालय का निर्माण कराने के लिये नगर निगम झांसी द्वारा पात्रों को आर्थिक सहयोग भी किया जा रहा है, जिसका लाभ लेना चाहिए। उन्होने कहा कि झांसी नगर की छवि और इसकी गौरव गाथा का वर्णन देश के अलावा पूरे विश्व में होता रहता है, किंतु हमारे और आपके द्वारा खुले स्थानों पर शौच करने जैसे कि रेल की पटरियों पर, सडक़ों के किनारे व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शौच करने से जो लोग उन्हें देखते है उनके मन में झांसी नगर के प्रति हीन भावना पनपती है और शौच करने वाले लोग भी शर्मिन्दा होते हैं, उन्होने कहा कि खुले में शौच न करना भी एक प्रकार से नगर की गरिमा बढ़ाने का ही हिस्सा है क्योंकि यहां आने वाले दर्शकों व पर्यटकों के मन में नगर के प्रति गौरव का भाव तभी जन्मेगा जब हम लोग हर प्रकार से नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रुप से गोविंद शर्मा, अरुण कुमार, विनोद तिवारी, मुकेश कुमार, गुरु प्रसाद साहू, अजय शर्मा, कृष्णकांत तिवारी, मोहर सिंह राठौर, आनंद श्रीवास्तव, सतेन्द्र कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Similar News