SwadeshSwadesh

समाज के अनसुलझे प्रश्नों का उत्तर दे सकता है विज्ञान : डॉ. हर्षवर्धन

Update: 2016-11-18 00:00 GMT

नई दिल्ली, 18 नवम्बर। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में विज्ञान एवं तकनीक विभाग के मंडप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के सभी अनसुलझे प्रश्नों का उत्तर विज्ञान दे सकता है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी तकनीक का विकास करना चाहिए जो आम आदमी के दैनिक जीवन के दृष्टिकोण से उपयोगी एवं सस्ती हो।

उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वह इस मंडप में आएं और देश में होने वाली विज्ञान और तकनीक संबंधित विकास को स्वयं देखें। इस मंडप में विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं में काम करने वाले संस्थानों के स्टाल लगाये गए हैं जिसमें उनके तकनीकि उत्पादों को भी दर्शाया गया है। यहां शिक्षा, इंटरनेट, स्वास्थ्य, पर्यावरण अनुकूल तकनीक, अंतरिक्ष, रोजमर्रा की जररूरतों की वस्तुओं से जुड़े विभिन्न पहलु देखे जा सकते हैं । यहां तुलसी और स्वदेशी उत्पादों के अलावा मिट्टी के बने बर्तन भी खरीदे जा सकते हैं।

Similar News