SwadeshSwadesh

भारत-इजराइल में व्यापारिक संबंधों को तीन गुना बढ़ाने की जरूरत

Update: 2016-11-18 00:00 GMT

 

नई दिल्ली, 17 नवम्बर। भारत और इजराइल के बीच सौर ऊर्जा, सिंचाई, कृषि और फार्मास्यूटिकल्स सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। भारत-इजराइल बिजनेस फोरम पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग की सचिव रीता तेवतिया ने कहा कि दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार करीब 5 अरब डालर है जिसे तीन गुना बढ़ाने की जरूरत है। दोनों अर्थव्यवस्थाओं में व्याप्त संभावनाओं और क्षमताओं को देखते हुए यह काफी कम है। दोनों देशों के पास साझेदारी की असली क्षमता का अहसास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत में कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान इजराइल ने ढूंढ लिया है। इस दिशा में मिलकर काम करना चाहिए।

सरकार देश में कारोबारी माहौल, व्यापार सुगमता, लाजिस्टिक्स और कराधान ढांचे को बेहतर बनाने के लिए अनेक कदम उठा रही है। इसके अलावा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को उदार बनाकर और वस्तु एवं सेवा (जीएसटी) लागू कर एकीकृत बाजार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Similar News