SwadeshSwadesh

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया उरी शहीदों के अपमान का आरोप, किया प्रदर्शन

Update: 2016-11-18 00:00 GMT

नई दिल्ली, 18 नवम्बर। दिल्ली भाजपा ने कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद पर उरी के शहीदों की तुलना बैंक की लाइनों में जान गंवाने वाले लोगों से करने को शहीदों का अपमान करार देते हुए शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भ्रष्टाचार और कांग्रेस के पुतले जलाये। बैरीकेड तोड़ने पर पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया। प्रदर्शनकारी संसद में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और प्रमोद तिवारी पर उरी के शहीदों की तुलना बैंक लाइनों में लगे लोगों से करने और प्रधानमंत्री को हिटलर की संज्ञा दिये जाने का विरोध कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह दुख का विषय है कि जो कांग्रेसी नेता आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आक्षेप लगा रहे हैं और नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं यह वो लोग हैं जिन्होंने इन्दिरा इज इंडिया जैसे नारे लगाये एवं आपातकाल में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को बंदी रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई कार्रवाई आज सारा देश ही नहीं पूरे विश्व में सराही जा रही है और इसका विरोध वह राजनीतिक दल कर रहे हैं जिनकी काली जमा पूंजी आज नष्ट हो गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हों या अरविन्द केजरीवाल या फिर कांग्रेस, बसपा एवं टीएमसी यह सभी नेता एवं पार्टियां आज जनता से पूरी तरह कट चुके हैं। यह सभी मिलकर देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं पर देश की जनता इनके घिनौने खेल को समझ चुकी है।

Similar News