आगरा में दो युवकों को 50 लाख के पुराने नोट समेत दबोचा

Update: 2016-11-18 00:00 GMT


आगरा, 18 नवम्बर। बड़े नोट बन्द होने के बाद भी 500-1000 के नोटों के बंडल मिलने की सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। कभी नदियां में तैरते नोट मिल रहे है तो कभी कूड़े अड्डों में, ऐसे में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों के कब्जे से 50 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ पकड़ा है।

आगरा पुलिस के मुताबिक बीतीरात वह क्षेत्र गश्त कर रही थी। तभी बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया और बैग समेत थाने लाकर पूछताछ शुरु कर दी। पुलिस ने जामातलाशी में नौबस्ता लोहामंडी निवासी लकी ने बताया कि वह बीमा एजेंड है। यह पैसा हरीपर्वत के चारसू गेट के पास रहने वाले विकास का है। पुलिस ने उसे भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया। विकास ने बताया कि वह भी एक निजी फायनेंस कंपनी में एजेंट है।

उसे यह पैसा बैंक के बाहर दो बाइक सवार द्वारा फेक कर जाने के बाद मिला था। बैग में बड़े नोटों की पचास लाख रुपये की रकम होने पर उसे बदलवाने के लिए लकी को दिया था। बताया गया है कि सदर के राजपुर चुंगी में एक व्यक्ति 50 लाख के बदले में 30 लाख के नए नोट दे देगा। इस मामले में सीओ सदर अशीम चैधरी ने बताया की दोनों युवकों से पचास लाख कैश बरामद हुआ है, दोनों युवकों से पूछताछ जारी है।

 

Similar News