SwadeshSwadesh

फल-सब्जी पर नकदी की मार से घटे दाम

Update: 2016-11-16 00:00 GMT

नई दिल्ली। नोट बंदी का असर अब फल-सब्जियों और रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पडने लगा है। बड़े नोट बंद होने और बैंकों से बहुत कम छोटे नोट मिलने से लोगों के पास नकदी की परेशानी हो गई है, जिससे बाजार में खरीदारी घट गई है।

मंडियों में मांग घटने से फल-सब्जी की आवक और दाम दोनों गिर रहे हैं। सबसे ज्यादा असर फल कारोबार पर देखा जा रहा है। फल-सब्जी कारोबारियों को भी बड़े नोट बंद होने के कारण भुगतान लेने-देने में दिक्कत हो रही है। नोट बंदी के बाद थोक मंडी में सेब के दाम 35 से 80 रुपए से घटकर 25 से 65 रुपए किलो, मौसमी के दाम 22 से 64 रुपए से घटकर 20 से 55 रुपए किलो और केले के दाम 6 से 10 रुपए से गिरकर 5 से 9 रुपए प्रति किलो रह गया है।

इस दौरान आलू के भाव 6-18 रुपए से गिरकर 5-16 रुपए , टमाटर 3-14 रुपए से गिरकर 2.5-12 रुपए, मटर 40-90 रुपए से गिरकर 35-80 रुपए रह गया है। मांग घटने से फल-सब्जी की आवक भी गिरी है।

Similar News