SwadeshSwadesh

हिन्दुओं की रक्षा के प्रति कटिबद्ध है विहिप: भार्गव

Update: 2016-11-15 00:00 GMT

ग्वालियर। विश्व हिन्दू परिषद हिन्दुओं की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। इसी उद्देश्य से 13 नवम्बर से पूरे देश में हितचिंतक सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें कार्यकर्ता प्रत्येक मोहल्ला, वार्ड, गांव, प्रखंड स्तर पर सभी हिन्दू परिवारों के बीच पहुंचकर प्रत्येक हिन्दू परिवार के एक-एक व्यक्ति से सदस्य शुल्क लेकर उन्हें संगठन से जोडऩे का काम करेंगे।

आगामी 27 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में ग्वालियर शहर में भी तीन लाख हितचिंतक सदस्य बनाए जाएंगे। यह बात विहिप के प्रांत संगठन मंत्री ब्रजकिशोर भार्गव ने सोमवार को अचलेश्वर मंदिर पर हितचिंतक सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए कही।

विहिप के प्रांत सह मंत्री पप्पू वर्मा ने कहा कि हिन्दुओं के एकत्रीकरण और धार्मिक भावना जगाने के उद्देश्य से विहिप द्वारा देश भर में नियमित रूप से 3100 सत्संग केन्द्र चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर विश्ववर्धन भट्ट, भरत पाठक, सुशील जैन, मनोज गोडिया, मनोज रजक, रिंकू भदौरिया, पप्पू राठौर, अजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार रावत, दीपक परमार, हरीश रजक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar News