SwadeshSwadesh

अब स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है : मुरली विजय

Update: 2016-11-13 00:00 GMT

राजकोट। इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन भले ही अभी तक निराशाजनक रहा हो लेकिन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को उम्मीद है कि रविवार को आखिरी दिन स्पिनर अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाएंगे। विजय ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा, 'यह अच्छी विकेट है।

इससे स्पिनरों को काफी मदद मिल रही है। उम्मीद है कि हम सुबह के सत्र में दबाव बनाकर कुछ विकेट ले सकेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारा पलड़ा भारी है। हम उनके स्कोर के करीब तक पहुंचे। हमारे पास अभी भी मौका है। सुबह के सत्र में तीन-चार विकेट जल्दी लेने पर आखिरी सत्र में हम 200 के करीब रन बना सके तो जीतने की उम्मीद है।

आखिरी दिन मुकाबला काफी रोचक होगा।' उन्होंने कहा कि भारत के लिए इंग्लैंड के प्रदर्शन पर ध्यान देने की बजाय अपनी रणनीति पर फोकस करना जरूरी है।विजय ने कहा, 'मैं यह नहीं सोच रहा कि इंग्लैंड क्या करेगा जब तक कि हमें विकेट मिल रहे हैं। यह हमारा मुख्य लक्ष्य है। हम उनसे आगे भी जा सकते थे। अगर मगर के चक्कर के पडऩे से अच्छा है कि अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें।

Similar News