SwadeshSwadesh

लखनऊ: मायावती की रैली में भगदड़, दो की मौत, कई घायल

Update: 2016-10-09 00:00 GMT

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के 2017 विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित रैली में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की रैली में भगदड़ मच गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये। मायावती ने यहां बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर एक रैली आयोजित की थी। सूत्रों ने बताया इस रैली लाखों की संख्या भीड़ जुटी थी।

इस रैली में मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अखिलेश सरकार पर जमकर हमला बोला। मायावती ने सपा सरकार पर सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार पर प्रदेश की जनता का करोडों अरबों रुपया टीवी एवं अन्य मीडिया पर बेदर्दी से खर्च करने का आरोप मढते हुए कहा कि इसी धन को प्रदेश के गरीबों के उत्थान पर खर्च किया जा सकता था। सपा सरकार के समय विकास के जो भी थोड़े बहुत कार्य हुए, अधिकांश महत्वपूर्ण कार्यों की बसपा सरकार ने शुरुआत कर दी थी। इनमें लखनऊ मेट्रो रेल और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार द्वारा शुरू की गयी अनेक जनहित योजनाओं में से सपा सरकार ने काफी योजनाओं का नाम बदलकर चला दिया।

Similar News