SwadeshSwadesh

ओएलएक्स ने लांच किया नया ऐप

Update: 2016-10-28 00:00 GMT


उपयोग की जा चुकी वस्तुओं को खरीदने-बेचने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन मंच ओएलएक्स ने आज नया ऐप पेश किया।ओएलएक्स ने जारी बयान में कहा कि इससे उसे सभी क्षेत्रों, आयु-समूहों और श्रेणियों में ऑनलाइन क्लासिफाइड की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

यह ऐप अभी एंड्रॉयड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। अन्य ऑपरेभटग सिस्टम के लिए इसे बाद में लांच किया जाएगा। ओएलएक्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरजीत भसह बत्रा ने कहा, उपभोक्ताओं की सोच इन बदलावों की अवधारणा तैयार करती है।

ओएलएक्स के कंज्युमर रिसर्च से पता चलता है कि भारतीयों के पास 78,300 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नहीं किये जाने वाला सामान पड़ा है। देश में मोबाइल इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के कारण हमने ऐप लांच करने का निर्णय लिया है।

Similar News