आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता: पर्रिकर

Update: 2016-10-25 00:00 GMT

नई दिल्ली| बलूचिस्तान के क्वेटा में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद कहीं भी और किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

क्वेटा हमले में मारे गए 60 लोगो के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए पर्रिकर ने कहा वह इस नुकसान पर खेद व्यक्त करते हैं I उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैं।

पर्रिकर ने कहा कि कई बार आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला भी उसका शिकार हो जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश को ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करना चाहिए जो आतंकी गतिविधियों में लिप्त हो।

Similar News