जीविवि भेजेगा चिकित्सा एवं आयुर्वेद महाविद्यालय का प्रस्ताव

Update: 2016-10-23 00:00 GMT

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की ओर से 50 बीघा जमीन पर 400 करोड़ रूपए की लागत से मेडीकल एवं 30 बीघा में 50 करोड़ की लागत से आयुर्वेदिक कॉलेज बनाने के लिए जल्द ही आयुष, राज्य शासन एवं केन्द्र सरकार को अनुदान के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही चिकित्सा महाविद्यालय में 300 पलंग व आयुर्वेदिक महाविद्यालय के लिए 100 पलंग की अनुमति के लिए मेडीकल काउंसिल ऑफ इंडिया व भारतीय आयुर्विज्ञान एवं चिकित्सा परिषद् को प्रोजेक्ट भेजा जाएगा।

यह निर्णय शनिवार को जीवाजी विश्वविद्यालय में प्रस्तावित आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय के लिए गठित की गई सलाहाकार समिति की बैठक में लिया गया। इसके लिए डॉ. एसएम तिवारी चिकित्सा महाविद्यालय के संबंध में मेडीकल काउंसिल ऑफ  इण्डिया से मिलकर प्रस्ताव तैयार करेंगे। इसी तरह डॉ. सी.पी. शर्मा आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय का प्रस्ताव तैयार करेंगे । इसके साथ ही चिकित्सा महाविद्यालय के भवन के निर्माण तक तक छात्रों को बिरला हॉस्पिटल एवं शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बैठक में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रो. आरजे राव रेक्टर, प्रो. आनन्द मिश्रा कुलसचिव प्रो. एसके द्विवेदी, डॉ. डीसी तिवारी, डॉ. एसएम तिवारी, डॉ. ज्योति बिंदल, डॉ. वासुदेव डालमिया, डॉ. आनन्द छापरवाल, डॉ. जीबीकेएस. प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Similar News