SwadeshSwadesh

ताबड़तोड़ वारदातों पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने जताई चिंता

Update: 2016-10-19 00:00 GMT

आगरा। शहर में ताबड़तोड़ वारदातों पर चिंता जताते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया ने कहा है कि अपराध रोकने में राज्य की सपा सरकार विफल साबित हुई है।

मंगलवार को जीजी नर्सिंग होम पहुंचे प्रो. कठेरिया ने कमला नगर में बदमाशों की गोली का शिकार हुए सर्राफा व्यापारी दुमुल जिंदल का हालचाल जाना। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि दुमुल के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे। शहर में अपराध बढऩे पर चिंता जताते हुए कहा कि सपा सरकार में अपराधि बेलगाम बने हुए है। पुलिस बदमाशों पर कोई नियंत्रण नहीं रख पा रहीं है। त्यौहार के मौके पर व्यपारियों को निशाना बनाया जा रहा है।

पूर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। लगातार लूट, डकेती, हत्या और बलात्कार की घटनायें हो रहीं है। अगर अपराधियों को जेल नहीं भेजा गया तो भाजपा सडक़ पर उतर कर आन्दोलन करेंगी।उनके साथ भाजपा के सह-कोषाध्यक्ष नवीन जैन, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद गांधी, प्रवक्ता शरद चौहान, गुलाब सिंह दिवाकर, अनुराग अग्रवाल, नीरज चौधरी आदि थे।

Similar News