SwadeshSwadesh

सोना 75 रुपए और चांदी 350 रुपए मजबूत

Update: 2016-10-18 00:00 GMT


नई दिल्ली।
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 75 रुपए मजबूत होकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 30,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी लगातार दूसरे दिवस चढ़ी और 350 रुपए चमककर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 42,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विदेशी तेजी से सोना स्टैंडर्ड 75 रुपए मजबूत होकर 30,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 13 अक्टबूर के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 30,175 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,300 रुपए पर स्थिर रही।

चांदी हाजिर 350 रुपए चढ़कर 42,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। यह इसकी लगातार दूसरे दिवस की तेजी तथा 10 अक्टूबर के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा भी 445 रुपए चमककर 42,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली एवं बिकवाली एक-एक हजार रुपए मजबूत होकर क्रमशः 73 हजार रुपए तथा 74 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे।

Similar News