SwadeshSwadesh

देश के 22 राष्ट्रीय राजमार्गों का होगा कायाकल्प

Update: 2016-10-17 00:00 GMT

नई दिल्ली। सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय लगातार देश की सडक़ों के विस्तार में लगा हुआ है। मंत्रालय का लक्ष्य है कि साल 2018 तक देश की सडक़ों को दुरुस्त किया जाएगा। इसका उद्देश्य देश में बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकना है। ऐसे में सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय रक्षा मंत्रालय के साथ भी काम कर रहा है।

दोनों मंत्रालय एक प्रस्ताव के तहत देशभर के 22 राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने की तैयारी कर रहे है। सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रस्ताव के तहत राजमार्ग खंडों का विकास इस तरह किया जाएगा, ताकि उन्हें चौड़ा कर हवाई पट्टी बनाई जा सके।  इससे दुर्गम इलाकों में आसानी से पहुंचा जा सकेगा।

मंत्रालय इस प्रस्ताव पर शीघ्र ही रक्षा मंत्रालय के साथ बैठक करेगा, ताकि प्रस्ताव पर आगे काम किया जा सके। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों ने एक समिति का गठन किया है। समिति उन राजमार्ग खंडों के लिए औपचारिकताएं तय करेगी, जिन्हें हवाई पट्टी के रूप में बदला जा सकेगा। 

Similar News