आपको अपना समय और ध्यान इन दो तीन सप्ताह घर गृहस्थी और संपत्ति की देखभाल पर कुछ अधिक ही देना पड़ेगा। घर में भी मित्रों और सम्बंधीजनों का आवागमन बढ़ेगा। आकस्मिक लघु यात्रा भी हो सकती है। कारोबार में इन दो सप्ताहों में प्रतिष्ठापूर्ण समझौते हो सकते हैं जो कार्य विस्तार में भी सहायक होंगे। इस गुरुवार और शनिवार को स्वास्थ्य कष्ट विरोध क्लेश और अपव्यय का संकेत है सप्ताह के शेष दिन अधिकतर अनुकूल हैं।