कर्क

Update: 2016-10-16 00:00 GMT

आपको  अपना समय  और ध्यान इन दो तीन सप्ताह घर गृहस्थी और संपत्ति की देखभाल पर कुछ अधिक  ही देना पड़ेगा। घर में भी मित्रों और सम्बंधीजनों का आवागमन बढ़ेगा। आकस्मिक लघु यात्रा भी हो सकती है। कारोबार में इन दो सप्ताहों में प्रतिष्ठापूर्ण समझौते हो सकते हैं जो कार्य विस्तार में भी सहायक होंगे। इस गुरुवार और शनिवार को स्वास्थ्य कष्ट विरोध क्लेश और अपव्यय का संकेत है सप्ताह के शेष दिन अधिकतर अनुकूल हैं।

Similar News