SwadeshSwadesh

मुठभेड़ के दौरान चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

Update: 2016-10-11 00:00 GMT

मथुरा। गोवर्धन पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद चार शातिर अपराधियों को चोरी की बाइक, असलाह व नशीले पाउडर सहित गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा जनपद में अपराधियों की धर पकड के लिए दिये गये निर्देश के तहत एसओ गोवर्धन अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, पंकज कुमार व अनिल कुमार अपने सिपाही नेपाल सिंह, नारायण सिंह व कमलेश सिंह के साथ गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित गांठौली बाईपास पर रात्रि चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें दो बाइकों पर चार युवक आते दिखाई दिये। जिन्हें रोकने का इशारा किया तो रूकने के बजाय बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए घेराबंदी कर चारों युवकों को बाइकों समेत पकड़ लिया। तलाशी में इनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस, दो किलो आठ सौ ग्राम नशीला पाउडर व दो बाइकें मिली।

पूछताछ में इन्होंने अपने नाम आजाद पुत्र पिलवा, इशराद पुत्र समी खां, जैकब पुत्र खुर्शीद व सद्दाम पुत्र सम्मी खां निवासीगण दौसेरस गोवर्धन बताये। इस संबंध में एसपी देहात अरूण कुमार ने बताया कि यह शातिर अपराधी हैं। टटलू काटना, लूटपाट करना, गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाना इनके ऊपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। अब भी यह शातिर किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे लेकिन घटना करने से पहले ही पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। बताया कि आजाद पर दस, इरशाद पर पांच, जैकब पर चार तथा सद्दाम पर दो मुकद्दमें दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए पांच हजार रूपये का इनाम दिया है। चारों का मैडीकल करा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Similar News