राष्ट्रपति का झारखंड दौरा 09 जनवरी से

Update: 2016-01-08 00:00 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आगामी 09 जनवरी को झारखंड के दौरे पर जा रहे हैं । दो दिन के इस दौरे में वह कई प्रस्तावित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार आगामी 09 जनवरी को राष्ट्रपति मुखर्जी हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह एक आर्ट गैलरी का उद्घाटन करेंगे और रांची के ऑड्रे हाउस में बनने वाले झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की आधारशीला भी रखेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति मुखर्जी आगामी 10 जनवरी को रांची में 88वें निखिल भारत बंगा साहित्य सम्मेलन के वार्षिक सम्मेलन का उद्दाघन करेंगे।

Similar News