पठानकोट हमला : डोभाल ने पाक एनएसए से की बात

Update: 2016-01-05 00:00 GMT

नई दिल्‍ली। पठानकोट हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों के पुख्ता सबूत मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है। हमले के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जांजुआ से बातचीत की। साथ ही पठानकोट आतंकी हमले से जुड़ी जानकारी और सबूत के बारे में बताया।
जानकारी के अनुसार एनएसए अजीत डोभाल ने पाकिस्‍तान के एनएसए जांजुआ से फोन पर बातचीत की। एनएसए प्रमुख डोभाल ने नसीर खान जांजुआ से कहा कि हमारे पास इसके पुख्ता सबूत हैं कि गत शनिवार को पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस में हुए आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। इस बारे में एनएसए प्रमुख डोभाल ने आतंकियों के पास से बरामद पाकिस्तान निर्मित हथियार सहित प्रयोग किए गए फोन कॉल्स के बारे में बताया। साथ ही कहा कि मारे गए एक आतंकी की लाश से मंगलवार को पाकिस्तान में निर्मित जूते और बैटरीज भी मिली है।
इससे पहले गत सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को कई अहम सबूत सौंपे थे। इसमें एयरबेस पर हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ होने, आतंकी के इस्तेमाल किए फॉन कॉल्स रिकॉर्ड्स, पाकिस्तानी नंबर जिन पर बात हुई और आतंकियों के सीमा पार कर भारत आने के सबूत शामिल हैं।

Similar News