सीढिय़ों से गिरकर हुई थी राजकुमार की मौत

Update: 2016-01-29 00:00 GMT

फोरेंसिक एक्सपर्ट भार्गव ने किया घटना स्थल का मुआयना

ग्वालियर। माधव प्लाजा में राजकुमार की मौत सीढिय़ों से गिरकर हुई थी। नशा ज्यादा होने के कारण सीढिय़ों से उतरते समय उसका संतुलन बिगड़ गया था। पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. अखिलेश भार्गव ने गुरुवार को मृतक के दोस्त के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया।   विगत 26 जनवरी को सूबे की गेाठ निवासी राजकुमार माधव प्लाजा में गंभीर हालत में पड़ा मिला था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. अखिलेश भार्गव ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर राजकुमार की मौत के कारणों को तलाश किया। डॉ. भार्गव का कहना है कि राजकुमार और उसका दोस्त महेश उर्फ रानी प्लाजा में रात को नशा करने के बाद सीढिय़ों से नीचे उतर रहे थे तभी राजकुमार को नशा ज्यादा होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया था। राजकुमार ने स्मैक  के अलावा शराब भी पी रखी थी। इस कारण उसके कदम लडख़ड़ा रहे थे। राजकुमार को छोड़कर महेश प्लाजा से भाग गया था और घर पर जाकर भी उसने किसी को कुछ नहीं बताया था। पुलिस को महेश ने नशे के बारे में बताया कि वह अक्सर माधव प्लाजा में स्मैक पीने के लिए आते रहते थे। हालांकि पुलिस अभी मृतक राजकुमार की अंत:परीक्षण रिपोर्ट का इंताजर कर रही है।

Similar News