अमरनाथ यात्रा दो जुलाई से, रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी से

Update: 2016-01-22 00:00 GMT

जम्मू। अबकी बार अमरनाथ यात्रा दो जुलाई से शुरू होगी I श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व देते हुए बोर्ड ने यात्रा की अवधि 48 दिन रखने का फैसला किया है।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने एक बयान में यहां बताया कि अमरनाथ यात्रा आगामी 2 जुलाई को मासिक शिवरात्रि के पावन दिन शुरू होगी और 18 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के दिन समाप्त होगी। बयान में कहा गया है कि 2016 की यात्रा में हर रोज प्रति रूट के लिए 7500 श्रद्धालु पंजीकृत किए जाएंगे। यह संख्या उन श्रद्धालुयों के अलावा होगी जो हेलीकाप्टर से पंजतरणी पहुंचेंगे। बयान में कहा गया है कि यात्रा परमिट के आवेदन से पहले संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा नामित चिकित्सकों एवं अस्पतालों से अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (सीएचसी) लेना होगा। तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन 29 फरवरी से शुरू होगा और अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैले पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और यस बैंक की 432 विशेष शाखाओं के जरिए कराया जा सकता हैI

Similar News