दस हजारी बदमाश पकड़ा

Update: 2016-01-21 00:00 GMT

श्योपुर पुलिस की सफलता, पूछताछ में जुटी पुलिस

श्योपुर। किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहे एक सशस्त्र इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे पुलिस ने पूछताछ आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक एस.के. पाण्डेय को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि शहर के कलेक्ट्रेट रोड पर एक संदिग्ध युवक घूम रहा है, जिसके पास हथियार भी है तथा वह गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने एसडीओपी श्योपुर जयराज कुबेर के मार्गदर्शन व नगर निरीक्षक कोतवाली सतीश चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धरपकड़ कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के हिन्दू धर्मशाला के पास से एक युवक को लोडेड 315 बोर का कट्टा व चार जिन्दा कारतूस के साथ दबोच लिया, जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम आशाराम पुत्र लोकमन गुर्जर निवासी बिचपई थाना जौरा जिला मुरैना बताया है।

दर्जनभर अपराधों में फरार
पुलिस अधीक्षक एस.के. पाण्डेय ने खुलासा करते हुए बताया कि शातिर बदमाश आशाराम के खिलाफ श्योपुर समेत शिवपुरी व मुरैना जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन लूट, डकैती, अपहरण, चोरी सहित अन्य संगीन अपराध दर्ज हैं आरोपी पर दस हजार का इनाम भी घोषित है।


इनका कहना है
पकड़े गए आरोपी पर दस हजार का इनाम है तथा उसे श्योपुर, शिवपुरी व मुरैना जिले की पुलिस को तलाश थी।
                                               जयराज कुबेर एसडीओपी, श्योपुर

Similar News