पल्स पोलियो 17 से 21 जनवरी तक, एएनएम को दिया प्रशिक्षण

Update: 2016-01-14 00:00 GMT

गुना। पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण आगामी 17 जनवरी से आयोजित किया जा रहा है, जो 21 जनवरी तक चलेगा। अभियान को लेकर आज जिला अस्पताल परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण कैन्द्र में एएनएम को प्रशिक्षण किया गया। इस दौरान बच्चों को पोलियो दवा के साथ बैक्सीनेटर भी लगाया जाएगा। कार्यक्रम में सीविल सर्जन डॉ. वायएस रघुवंशी,  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. पीके शर्मा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा एवं अधिकारी सरोजनी बेग ने अभियान को लेकर बताया कि एक्सटरनल मॉनीटरिंग हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम अधिकारी ब्लॉकों में तीनों दिन भ्रमण कर रिपोर्ट करेंगे।

Similar News