पाक में गोपनीय ऑपरेशन के लिए सेना तैयार: सेना प्रमुख

Update: 2016-01-13 00:00 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों को नष्ट करने के लिए थल सेना किसी भी तरह के गोपनीय ऑपरेशन के लिए तैयार है। लेकिन इस सम्बन्ध में कोई भी अंतिम निर्णय केंद्र सरकार को लेना होगा।
थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कहा कि पाकिस्तान में मौजूद लश्करे-तोयबा, जैश-ए-मोहम्मद सरीखे आतंकी संगठनों की भारत विरोधी गतिविधियां लगातार जारी हैI आतंकी संगठन के सरगना आतंकियों को प्रशिक्षण देकर भारत में हिंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं I पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी संगठनों के 17 आतंकी प्रशिक्षण केंद्र चल रहे हैं और यहां पर प्रशिक्षण देकर आतंकियों को भारत भेजा जा रहा हैं I जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान से घुसने वाले आतंकियों की कोशिश लगातार जारी है और घुसपैठ की तमाम कोशिशों को सेना के मुस्तैद जवान नाकाम करने में जुटे हुए हैंI
जनरल सिंह के मुताबिक सेना के जवान पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को तोड़ने और आतंकी संगठनों के सरगनाओं से निपटने के लिए किसी भी तरह के गोपनीय ऑपरेशन के लिए पूरी तरह तैयार हैI लेकिन ऐसे किसी भी ऑपरेशन को चलाने के निर्देश सिर्फ केंद्र सरकार ही दे सकती है I इसलिए इस सम्बन्ध में कोई भी अंतिम निर्णय केंद्र सरकार पर निर्भर करता हैI

Similar News