नई दिल्ली | राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने सम्बन्धी उन सभी खबरों पर विराम लग गया है, जिनमें पिछले कई दिन से दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में उन्हें अध्यक्ष बनाने पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा I आज हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। बैठक में कांग्रेस पार्टी के पचास फीसदी पद एससी, एसटी, ओबीसी और महिलाओं के लिए आरक्षित करने का फैसला भी लिया गया।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू होने के बाद सोनिया गांधी का कार्यकाल को एक साल तक और बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया, जो कि सर्वसम्मति से पारित हो गया। पिछले अठारह साल से पार्टी अध्यक्ष पद संभाल रही सोनिया गांधी का कार्यकाल इसी साल खत्म हो रहा था। हालांकि वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल को अध्यक्ष नहीं बनाया गया, लेकिन सोनिया गांधी ने यह संकेत भी दे दिया कि सीडब्ल्यूसी से जुड़े अहम फैसले लेने का अधिकार राहुल के पास रहेगा।
बैठक में सोनिया गांधी ने अपने पुत्र राहुल गांधी द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल पर किये गए विरोध की प्रशंसा की और इसे कांग्रेस की जीत बताया। बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने तीन प्रस्तावों को रखा, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष पद के कार्यकाल को कम करके तीन साल कर दिया गया। इसके अलावा एक प्रस्ताब के जरिये जहां कांग्रेस के सभी संघठनों के समान सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया, वही एक अन्य प्रस्ताव के जरिये कांग्रेस के सभी संघठन चुनाव को एक साल के लिए टाल दिया गया।