नेटसूट पीएसए ओपन के पहले दौर में हारीं दीपिका

Update: 2015-09-26 00:00 GMT

नई दिल्ली। सैन फ्रांसिस्को में आयोजित नेटसूट पीएसए एम100 ओपन के पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को हार का सामना करना पड़ा। दीपिका को ओलिविया ब्लेचफोर्ड ने 11-9, 11-9, 6-11, 11-13, 11-9 से हराया। अमेरिका की नंबर दो और विश्व की 37वें नंबर की खिलाड़ी ब्लेचफोर्ड ने मुख्य ड्रा में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। ब्लेचफोर्ड के खिलाफ पहला दो सेट हारने के बाद दीपिका ने अगला दो सेट जीतकर जबर्दस्त वापसी की। लेकिन आखिरी सेट जीतकर ब्लेचफोर्ड ने दीपिका को बाहर का रास्ता दिखाया।

Similar News