पटना जंक्शन, महावीर मंदिर को बम से उडाने की धमकी, हाई अलर्ट जारी

Update: 2015-09-24 00:00 GMT

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक के बाद एक तीन अज्ञात फोन कॉल से शहर पुलिस में खलबली मची हुई है। कॉलर ने पुलिस को धमकी दी थी कि वह पटना जंक्शन और महावीर मंदिर को सीरियल बम धमाकों से उडाने वाला है। 15 घंटों में तीन बार मिली इस धमकी से पुलिस के होश उडे हुए हैं और उसने पूरे शहर में चौकसी बढा दी है। पटना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर आए इस कॉल के नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की तलाश कर रही है। जिला पुलिस के साथ ही रेलवे पुलिस और खुफिया विभाग की टीम जांच में जुट गई है।
इसके अलावा बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, मेटल डिटेक्टर की टीम भी महावीर मंदिर से लेकर रेलवे जंक्शन तक बम की तलाश कर रही है। मामले में गांधी मैदान थाने में स्टेशन डायरी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात 8:45 बजे 100 नंबर पर पहला फोन कॉल आया। फोन करने वाले शख्स ने 9:05 बजे जंक्शन को सीरियल बम धमाकों से उडाने की धमकी दी। इस फोन के बाद पुलिस अभी जांच ही कर रही थी कि रात 9:45 बजे दूसरा धमकी भरा फोन कॉल आया।
इस बार 10:05 बजे जंक्शन से सटे महावीर मंदिर को उडाने की धमकी दी गई। रेलवे एसपी पीके मिश्रा ने बताया कि अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन जांच में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। हालांकि, पुलिस अब यह भी मान रही है कि यह किसी शरारती तत्व का काम है और महज बदमाशी है।

Similar News