प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Update: 2015-09-22 00:00 GMT

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती समारोह के अंतिम दिन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। शहीदों को श्रद्धांजलि के रूप में अमर जवान ज्योति के ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
1965 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सशस्त्र सेनाओं द्वारा प्रदर्शित शौर्य एवं बलिदान को नमन करने के लिए राजपथ पर एक ख़ास प्रदर्शनी शौर्यांजलि बीते एक हफ़्ते से लगी है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अब तक तीन लाख से अधिक दर्शक इस प्रदर्शनी को देखने का चुके हैं।

Similar News