निर्वाचन अधिकारी जयसिंह ने चुनाव अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव आम सहमति से कराये जाएंगे। किसी भी स्तर पर मतदान की नौबत नहीं आने दी जाए। यह बात भाजपा जिला संगठन चुनाव हेतु नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी जयसिंह कुशवाह ने होटल सोनचिरैया में मंडल चुनाव अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम सिंह पटेल भी उपस्थित थे।
मंडल चुनाव अधिकारियों की बैठक में सभी 15 मंडलों के चुनाव अधिकारी उपस्थित थे। जिनमें करैरा के लिए बीके गुप्ता, बामौर कला के लिए श्रीमती ऋतु जैन, खनियांधाना जयप्रकाश सोनी, करैरा जगराम सिंह यादव, दिनारा देवेन्द्र श्रीवास्तव, नरवर जितेन्द्र जैन गोटू, शिवपुरी नगर प्रहलाद भारती, शिवपुरी ग्रामीण ओमी गुरू, पोहरी अरविन्द वेडर, बैराड़ रमेश खटीक, सतनवाड़ा अजय खैमरिया, कोलारस एलएन गुप्ता, बदरवास अजय जुनेजा एवं रन्नौद के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारी रामस्वरूप रावत शामिल हैं। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुशवाह ने स्पष्ट किया कि संगठनात्मक चुनाव तीन स्तरों में होंगे। पहले स्तर में तीन, चार और पांच अक्टूबर को स्थानीय समिति के चुनाव कराये जायेंगे। इसके बाद मंडल और फिर जिले के चुनाव होंगें तथा चुनाव प्रक्रिया नवम्बर अंत तक पूर्ण कर ली जाए। श्री कुशवाह ने कहा कि चुनाव अधिकारी 50 प्रतिशत मतदाताओं को किसी एक नाम पर सहमत करें और आम सहमति से चुनाव करायें। इससे स्पष्ट है कि जिले में भाजपा संगठन में उसी नेता और कार्यकर्ता का चुनाव होगा जिसके लिए पार्टी संगठन निर्देश देगा।
जिलाध्यक्ष यथावत लेकिन बदले जाएंगे मंडल अध्यक्ष
सूत्र बताते हैं कि भाजपा में भले ही जिलाध्यक्ष पद के लिए पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन और ओमप्रकाश खटीक अपनी ताजपोशी के लिए सक्रिय हों, लेकिन जिलाध्यक्ष पद पर सुशील रघुवंशी के यथावत रहने की उम्मीद है। लेकिन सभी मंडल अध्यक्षों को बदला जाएगा। जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उससे पता चलता है कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में शिवपुरी नगर और ग्रामीण में स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की इच्छा से निर्वाचन होगा। जबकि करैरा, पोहरी और पिछोर विधानसभा क्षेत्र में नरेन्द्र सिंह तोमर गुट का बोलबाला रहने की उम्मीद है। जबकि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में समन्वय से चुनाव होने की उम्मीद है।