पटना। बिहार की राजधानी पटना के डीआइजी को मोबाइल से एसएमएस भेज कर पटना जंक्शन उडाने की धमकी दी गयी है। मैसेज में लिखा है कि आज पटना जंक्शन उडा देंगे, ताकत है तो रोक लो। इस मैसेज के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा हरकत में आ गया है। पटना जंक्शन की सुरक्षा बढा दी गयी है। स्टेशन पर सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गयी है। डॉग स्कवायड के जरिये संदिग्ध वस्तु की जांच भी की जा रही है। विदित हो कि पटना जंक्शन हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रहा है। वर्ष 2013 में जंक्शन पर नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान बम धमाका भी हुआ था।