रामदेव-राम रहीम की मांग हवाईअड्डों पर मिले तलाशी से छूट

Update: 2015-09-11 00:00 GMT

नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव और गुरमीत राम रहीम ने मांग की है कि देश के किसी हवाईअड्डे पर उनकी तलाशी न ली जाए। इसके लिए दोनों ने बाकायदा सरकार से लिखित अनुरोध किया है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार भी इनके अनुरोध पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, रामदेव और राम रहीम का यह प्रस्ताव ऎसे वक्त आया है, जब सरकार यह तय नहीं कर पा रही है कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को अब तक मिलती रही ऎसी छूट जारी रखी जाए या नहीं। रामदेव और राम रहीम की मोदी सरकार से नजदीकी रही है। रामदेव खुलेआम मोदी सरकार की तरफदारी करते रहे हैं तो राम रहीम ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने पुष्टि की है कि दोनों बाबाओं से इस तरह का अनुरोध मिला है।
बकौल शर्मा, हम विचार कर रहे हैं कि इस बारे में क्या किया जा सकता है, क्योंकि एयरपोर्ट पर तलाशी से छूट पाने वालों की सूची नए सिरे से बन रही है। कुछ अन्य संतों ने भी अपनी छडियों या त्रिशूल के साथ विमान में यात्रा करने की अनुमति मांगी है। उनके मुताबिक, इन मांगों को पूरा करने में परेशानी आ सकती है, लेकिन हमें कोई तो हल निकालना है।

Similar News