हादसों को आमंत्रित कर रहे है जर्जर पुल

Update: 2015-08-06 00:00 GMT

मरम्मत के नाम पर होती रही है खानापूर्ति


गुना। बारिश के मौसम में अपनी खस्ताहाली के चलते समूचा आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग आवागमन में परेशानी का सबब बना हुआ है, वहीं यहाँ स्थित करीब एक दर्जन जर्जर पुल-पुलिया भी हादसे को आमंत्रित करते प्रतीत हो चुके है। इनमें से कई पुल-पुलियाओं को अपनी आयु पूर्ण किए हुए लंबा अरसा हो चुका है। पुल-पुलियाओं की मरम्मत के नाम पर अब तक महज खानापूर्ति होती आई है।  इन पुलों की रैलिंग टूट गई है और यह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इनमें कई बार ट्रक और अन्य वाहन गिर कर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं लेकिन इन पुलों की रैलिंग नहीं बनवाई गई है। बारिश के दिनों में इन पर भी हादसे की आशंका बनी रहती है। चांचौड़ा से लेकर म्याना के बीच में एक दर्जन जर्जर पुल पुलिया हैं। हाल ही मेंं चांचौड़ा के पास मोइया की एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है।इससे पहले आवन का पुल क्षति ग्रस्त हो गया था। इसके बाद इसे नए सिरे से बनाया है।

Similar News