नई दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव महर्षि को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। उन्होंने एल.सी.गोयल का स्थान लिया है। 1978 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस महर्षि का कार्यकाल दो वर्ष का है। फ़िलहाल वित्त सचिव के रूप में कार्य कर रहे राजीव महर्षि को नए गृह सचिव के रूप में नियुक्त करने की प्रधानमंत्री ने स्वीकृति दे दी। राजीव आज सेवानिवृत्त हो रहे थे, लेकिन सरकार ने उन्हें दो साल का सेवा विस्तार देकर गृह सचिव के ओहदे पर नियुक्त करने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री ने एल.सी.गोयल के सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की प्रार्थना को भी मंजूरी दे दी। गोयल ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर तत्काल प्रभाव से वीआरएस की मांग की थी।