बोलेरो मेंं जन्मा बच्चा, अस्पताल लाते समय हुआ प्रसव

Update: 2015-08-22 00:00 GMT

श्योपुर | श्योपुर विकासखण्ड क्षेत्र में जिला अस्पताल में आने से पूर्व एक नवविवाहिता का बोलेरो में प्रसव होने का मामला प्रकाश में आया है। बोलेरो में प्रसव के बाद जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम मेवाड़ा में गर्भवती मंजू पत्नी पवन मीणा 24 साल को शुक्रवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने लगी। मंजू की पीड़ा को देख परिवार के लोग किराए की बोलेरो करके उसे जिला अस्पताल ला रहे थे तभी मंजू ने रास्ते में ही बालक को जन्म दे दिया। हालांकि बोलेरो में प्रसव को साथ आई परिवार की महिलाओं ने संभाल लिया। बोलेरो में प्रसव के मामले ने जहां एक बार फिर ग्रामीणों की कम जागरूकता को जगजाहिर कर दिया है, साथ ही शासन-प्रशासन की मंशा पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।क्योंकि जब बोलेरो में प्रसव की बारे में प्रसूता के पुरुष परिजनों से चर्चा की गई तो वह जननी सुरक्षा बुलाने की जानकारी नहीं होने की बात कहकर दूर हो गए।

 

Similar News