कैंसर शिविर में आए 35 नए मरीज

Update: 2015-08-10 00:00 GMT

शिविर में उमड़ी भीड़, अन्य जिलों से भी पहुँचे मरीज

गुना।  रेडक्रास समिति द्वारा जिला अस्पताल स्थित रेडक्रास भवन में कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ी। कुल 70  मरीजों ने पंजीयन कराया।  इनमें जिले के अलावा अशोकनगर, शिवपुरी और मुरैना के मरीज शामिल रहे। शिविर में कंै सर के  लगभग 35  नए मरीज आए।
20 मरीजों की होगी कीमोथेरेपी
शिविर में आए 20  मरीजों का कीमोथेरेपी का सुझाव दिया गया। अन्य मरीजों को दवा और रोग से संबंधित सलाह दी। इसके अलावा जिन  मरीजों को अॅापरेशन की जरुरत है उन्हें अॅापरेशन कराने का भी सुझाव दिया। एशियन कैंसर संस्थान मुंबई के डाक्टर दिनेश पेंढ़ारकर द्वारा शिविर में आए मरीजों का परीक्षण किया गया, इस दौरान नए मरीजों की जांच कर उनका नमूना लिया गया और जांच के लिए भेजा गया।  जिला अस्तपाल में कैंसर विभाग के प्रभारी डॅा. व्हीएस रघुवंशी ने बताया कि मरीजों को निशुल्क दवा दी गई। कैंसर पीडि़तों के लिए जिला अस्पताल में ही कीमोथैरपी की सुविधा मिल गई है। इसके चलते अब उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ता है।

Similar News