प्रधानमंत्री ने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी

Update: 2015-07-31 00:00 GMT

नई दिल्ली |  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देशवासियो को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि गुरु पूर्णिमा पर सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।
जानकारी हो कि गुरु पूर्णिमा का पर्व आषाढ़ मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन गुरु पूजा का विधान है। गुरू पूर्णिमा वर्षा ऋतु के आरंभ में आती है और इसके बाद के चार महीने तक परिव्राजक साधु-संत एक जगह पर रहकर शिक्षा-दीक्षा देते हैं। जिस प्रकार से सूर्य के ताप से तपती भूमि को वर्षा के बाद शीतलता और फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, ठीक उसी तरह से गुरुचरण में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है।

Similar News