अमरनाथ दर्शन के लिए 558 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना

Update: 2015-07-30 00:00 GMT

जम्मू। बाबा बर्फानी के पवित्र दर्शन के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच आज 558 तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना हुआ। दो जुलाई से शुरु हुई इस तीन लाख से अधिक तीर्थयात्री भगवान अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भगवती नगर आधार शिविर से आज सुबह 4:55 पर तीर्थयात्रियों का एक जत्था जिसमें 432 पुरूष, 74 महिलाएं, दो बच्चे और 50 साधु शामिल थे उनका काफिला 16 वाहनों पर सवार हो कर यहां से निकला।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। तीर्थयात्रियों का काफिला जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे स्थित पटनीटॉप पार कर चुका है। अभी तक जम्मू-कश्मीर आधार शिविर से अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए कुल 44,606 तीर्थयात्री जा चुके हैं।

Similar News