पोर्ट ब्लेयर। भारत के अंडमान द्वीप समूह में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिसमें अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, सुबह छह बजकर आठ मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 थी जिसका केन्द्र 13.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 93.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 25 किलोमीटर की गहराई में था।