ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए जनकगंज पुलिस ने मंगलवार को गुण्डा विरोधी अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत पुलिस ने वारंटी, फरारी एवं अन्य मामलों में आरोपियों की धरपकड़ की। इस दौरान करीब 25 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा गुण्डा अभियान चलाने के समस्त थानों को निर्देश दिए गए थे। मंगलवार को अभियान की शुरुआत जनकगंज थाना क्षेत्र से की गई। जिसमें गोल पहाडिय़ा, लक्ष्मीगंज, गल्ला मण्डी एवं संजय नगर सहित अन्य स्थानों पर करीब पचास से अधिक पुलिस जवानों ने कार्रवाई करते हुए 19 वारंटी, चार फरारी एवं 110 के आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पूरी वास्तविक जानकारी एकत्रित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बताया कि गुण्डा विरोधी अभियान प्रतिदिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों चलेगा। जिसमें आसपास की थाना पुलिस एवं लाइन की पुलिस शामिल रहेगी। उन्होंने बताया कि गुण्डा विरोधी अभियान में बदमाशों का जुलूस भी निकाला जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि अपराध पर अंकुश लगे और लोगों में कानून का भय हो। उन्होंने बताया कि रात के समय अहातों एवं शराब के ठेकों पर भी पुलिस दस्तक देगी।