सना। यमन की राजधानी सना में शिया हाउती नेता के आवास के बाहर एक कार बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, यह घटना उत्तरी सना में अल.जेराफ क्यूरतेर में हाउती नेता अब्दुल करीम अल.कुहलानी के आवास के समीप घटित हुई, जब उनका काफिला बाहर निकल रहा था। विस्फोट से अल-कुहलानी और उनके सात अंगरक्षकों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं।